धौलपुर। पुलिस को चकमा देकर अवैध बजरी परिवहन कर रहे लोग रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के सहयोग से सदर थाना पुलिस ने एक बार फिर से बजरी से भरे ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस की रेकी करने के आरोप में क्रेटा गाड़ी को भी जब्त किया है। पुलिस ने दो माफिया को भी हिरासत में लिया है।
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा के साथ सदर थाना पुलिस की टीम ने सदर चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान एक बिना नंबरी ट्रक को रोककर चेक किया तो ट्रक में गिट्टी के नीचे बजरी भरी हुई मिली। ट्रक में सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी होने पर पुलिस ने ट्रक को वन्य जीव अधिनियम के तहत जब्त कर लिया।
इसी दौरान पुलिस ने ट्रक को निकालने के लिए पुलिस की रेकी कर रही क्रेटा कार को भी जब्त कर लिया। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बजरी निकालते हुए दो आरोपी अंकित (19) पुत्र रामनिवास और नरेश (48) पुत्र दीवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।