ट्राले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 7 लोग घायल

ram

झालावाड़। जिले के सदर थाना क्षेत्र के फोरलेन बाइपास पर कलमंडी पुलिया के पास गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग भी गंभीर घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. सभी घायल हरीशपुरा गांव के निवासी हैं. वे एक समारोह में शामिल होने सुकेत क्षेत्र के तीन टापरी गांव जा रहे थे. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हरीशपुरा गांव के बंजारा जाति के लोग समारोह में सुकेत के तीन टापरी गांव में जा रहें थे.उसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को एक तेज रफ्तार ट्राले ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्राली में बैठे 3 बच्चों सहित 7 लोग भी गंभीर घायल हो गए. सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है.।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.पुलिस ने ट्राले को जप्त कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *