टोंक । गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए 73 वीर गुर्जर भाईयों की याद में गुर्जर बलिदान दिवस श्रीदेवनारायण गुर्जर छात्रावास में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित गुर्जर समाज के लोगों ने शहीदों के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला ने कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए 73 वीर गुर्जर भाईयों को आने वाली पीढिय़ां उनके शौर्य, बलिदान एवं वीरता की गाथा गायेगी। नमन् तुम्हें वीर गुर्जर शहीदों तुम्हारे बलिदान ने समाज को एक नई दिशा एवं जाग्रति दी है। आपके बलिदान को हम व्यर्थ नही जाने देंगे, आज आपकी वजह से ही गुर्जर समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा है तथा आज हजारों बच्चे राजकीय सेवा में सेवारत है ।
इस मौके पर महामंत्री ओम प्रकाश गुर्जर सिसोला, पीटीआई हेमराज गुर्जर, आत्माराम गुर्जर, गजब सिंह गुर्जर, राकेश कसाना, रतिराम पोसवाल, आजाद सिंह, रतनलाल, विकास गुर्जर, देशराज गुर्जर, जीतू गुंजल, दिलखुश गुर्जर, दिलखुश गुर्जर, लोकेश गुर्जर, सुरेश गुर्जर, धारा सिंह गुर्जर, बंटी गुर्जर आदि सैकड़ों गुर्जर समाज के युवाओं ने वीर गुर्जर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।