टोंक। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जे. फार्म सर्विसेस व कृषि विभाग के तत्वाधान में कृषि ऑडिटोरियम भवन में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक विरेन्द्र सिंह सोलंकी, उप-निदेशक रतनलाल मीणा, कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर, संजय अरोड़ा, जे. फार्म सर्विसेस के स्टेट हैड सुमित गुप्ता एवं दिलखुश गुर्जर आदि ने पौधारोपण किया गया।

कृषि ऑडिटोरियम भवन में किया वृक्षारोपण
ram