सवाई माधोपुर। रबी फसल वर्ष 2024-25 में कृषि आदानो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 18 सितम्बर को ब्लॉक सवाई माधोपुर एवं खण्डार में, 19 सितम्बर को चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर, बौंली के समस्त आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण सभागार हॉल, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सवाई माधोपुर में आयोजित किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना ने बताया कि वर्ष 2024-25 गुण नियंत्रण अभियान 15 अगस्त से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। आदान विक्रेताओं को आदान रजिस्टर इन्द्राज नियमित रूप से करने, कृषकों को बिल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने, पोश मशीन से आदान उपलब्ध करवाने या खराब मशीन को रिपेयर करने सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण 18 सितम्बर से
ram