सूरजगढ़। पंचायत समिति क्षेत्र ग्रामीण इलाकों के विकास और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत समिति सभागार में सरपंचो, ग्राम विकास अधिकारियों व तकनीकी साहयको के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर सुखदेव सिँह,विधाधर नारनौलिया,मनोहरलाल,सुमन व अन्य ट्रेनरो ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया मास्टर ट्रेनर सुखदेव सिंह,विधाधर,मनोहरलाल गर्वा ने जीपीडीपी प्लान की जानकारी देते हुए नो थीम पर आधारित प्लान भी बताये। कार्यशाला में पंचायत राज त्री स्तरीय व्यवस्था और सतत विकास के लक्ष्यों की सम्पूर्ण जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई। कार्यशाला में सरपंच मंजू तंवर,अमीलाल ने भी सुझाव दिए। कार्यशाला में ग्राम पंचायतो के सरपंच,ग्राम विकास अधिकारी,व तकनीकी सहायक और साथिनों ने भाग लिया।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत दिया प्रशिक्षण
ram