कोटा। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंक मित्रों के ज़रिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से खातौली में बैंक मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि वे सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में बैंक मित्र एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्हें प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा योजनाएं एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे अपने क्षेत्रों में अधिक प्रभावी रूप से कार्य कर सकें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि बैंक मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन का प्रमुख आधार हैं। उनकी सक्रियता से ही बैंकिंग उत्पादों की पहुँच बढ़ती है और लोग डिजिटल सेवाओं से जुड़ते हैं। उन्हें ग्राहकों को जागरूक करने, सरल बैंकिंग समाधान प्रदान करने और सरकारी लाभों की सही जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में बैंक मित्रों ने अपने अनुभव साझा किए तथा कार्यक्षेत्र में आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों पर चर्चा की। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख शीशराम तुन्दवाल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव त्यागी, अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप कौर, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा एवं शाखा प्रबंधक महेंद्र मीणा उपस्थित रहे।
बैंक मित्रों को दिया प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में बैंक मित्र अहम कड़ी
ram


