टोंक । मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के पहल पर आयोजित किये जा रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तरण हो रहा है। इसके साथ ही कैम्पों के जरिये पात्र लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है।
शिविर में राजस्व रिकार्ड में अशुद्ध नाम को किया शुद्ध- ग्रामीण सेवा शिविर में ग्राम लाम्बा में आयोजित कैम्प के दौरान प्रार्थी दुर्गाशंकर ने बताया कि जमाबन्दी में दुर्गाशंकर के बजाय त्रुटिवश दुर्गालाल हो गया था। परिवादी ने अपने सभी दस्तावेज अनुसार प्रार्थना पत्र दिया। शिविर प्रभारी तहसीलदार द्वारा पटवारी से रिपोर्ट लेकर अशुद्ध नाम दुर्गालाल को शुद्ध नाम दुर्गाशंकर में बदल कर दुरुस्त किया। इस प्रकार दुर्गाशंकर को मौके पर ही नाम शुद्ध किया जाकर राहत प्रदान की गई।
हजारी लाल गुर्जर की जाति कुम्हार को मौके पर ही किया गुर्जर- ग्राम श्रीरामपुरा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर कैम्प में प्रार्थी हजारी लाल गुर्जर द्वारा आवेदन किया कि जमाबन्दी में जाति गुर्जर की जगह कुम्हार जो की गलत है दर्ज हो रही है। जिस पर पटवारी श्रीरामपुरा ने दस्तोवेजो के आधार पर नायब तहसीलदार दतवास द्वारा जाति कुम्हार की जगह गुर्जर दर्ज करने के आदेश दिए। इससे मौके पर राजस्व रिकार्ड में नाम सही किया गया। परिवादी ने मौके पर ही जाति दुरुस्त होने पर राहत महसूस की। उसने खुशी जाहिर करते हुए राजस्थान सरकार तथा राजस्व विभाग को धन्यवाद दियां।
प्रधानमंत्री आवास योजना में ममता रैगर को अन्तिम किश्त मिलने से घर सपना हुआ साकार- ग्राम दाखिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर कैम्प में परिवादी ममता रैगर पत्नी पप्पू लाल रैगर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शिविर में आवेदन कर समय पर तीसरी किश्त पास होने पर परिवादी के आवास निर्माण में सहायता प्रदान की। लाभार्थी ममता रैगर ने आवास निर्माण की अन्तिम किश्त के पास होने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अब उसके खुद के घर का सपना साकार होगा।
निर्मल कुमार कीर पट्टा मिलने पर हुआ उत्साहित- ग्राम पंचायत हिसामपुर मंे आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर कैम्प की जानकारी निर्मल कुमार कीर को मिली तो वह अपने मकान का पट्टा बनवाने के लिए षिविर मंे पहुंचा। जहां ग्राम पंचायत कार्यालय में आवष्यक दस्तावेज जमा करवाये। ग्राम पंचायत द्वारा त्वरित कार्यवाही कर निर्मल कुमार कीर को मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी देवली द्वारा प्रार्थी को पट्टा वितरण किया गया। निर्मल कुमार कीर द्वारा बताया कि पट्टा बनने से मकान का मालिकाना हक प्राप्त होने पर काफी उत्साहित हूं। उसने कहा की ऐसे शिविर लगने चाहिए जिससे जरुरतमंद लोगों को लाभ पंहुचे और सरकार को धन्यवाद दिया।

टोंक : ग्रामीण सेवा शिविर 2025, शिविरों में हुए लोगों के काम, चेहरे पर आई खुशी
ram