राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टोंक जिला रहा द्वितीय स्थान

ram

टोंक । हाल ही में सीकर में आयोजित की गई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टोंक जिला द्वितीय स्थान पर रहा है, जिसमें 9 गोल्ड, 18 सिल्वर एवं 19 ब्रांच मेडल हासिल किए गए हैं। केडिट आयु वर्ग की राष्ट्रीय स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुणे महाराष्ट्र में होगी, जिसमें टोंक जिले से लगभग 20 खिलाड़ी भाग लेने जायेगें। राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु खिलाडिय़ों का नि:शुल्क प्रशिक्षण द टाइगर मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी टोंक में आयोजित किया जा रहा है, इसके बाद केडिट वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी 23 अगस्त से 1 सितंबर तक बुडापेस्ट हंगरी में आयोजित होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे। रमेश चन्द प्रजापत ने बताया कि जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में 10 से 14 जून तक आयोजित होगी। सीनियर वर्ग कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 से 7 जुलाई गोवा में आयोजित होगी। जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव धन्नालाल वर्मा ने बताया कि वर्तमान में किक बॉक्सिंग लगभग 140 देशों में खेला जाने वाला खेल है, यह फूल कांटेक्ट कॉम्बैट स्पोट है। लास्ट ईयर से किक बॉक्सिंग को खेलों इंडिया में भी शामिल किया गया है। टोंक के बच्चे किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में संपूर्ण राजस्थान में द्वितीय स्थान पर रहे हैं, इसके लिए सभी बच्चों को हार्दिक बधाई तथा नेशनल प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुये कहा कि टोंक टीम निश्चित रूप से राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करके वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेगी और टोंक जिले का नाम रोशन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *