टोंक। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता को लेकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को सोनवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक कल्याण जाखड़ को पूर्व तैयारी के साथ शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाने हैं, वहां के बैंक खातेदारों की संख्या, री केवाईसी से शेष लोगों का डाटा, इसके लिए पूर्व में सूचना एवं लिए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में खाता धारकों को बताया जाएं। जिला कलेक्टर ने आमजन से भी लंबे समय से अक्रियाशील खातों को बंद करने की समझाइश की। उन्होंने साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। एलडीएम ने कहा कि शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत नये खाते खोले जाएंगे तथा निष्क्रिय खातों के लिए री-केवाईसी की जाएगी। आयोजित शिविर स्थल पर आस-पास के नागरिक पहुंचकर लाभ ले सकते है। शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, एसीईओ ललित कुमार समेत स्थानीय बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

टोंक : वित्तीय साक्षरता शिविरों में बैंक अधिकारी पूर्व तैयारी के साथ आएं -जिला कलेक्टर
ram


