नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 परीक्षा में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक IIM CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे केवल आज यानी 20 सितंबर तक ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बता दें, इससे पहले कैट परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई थी, जिसे एक्सटेंड करके 20 सितंबर कर दिया गया था। इसके साथ ही आज शाम 5 बजे के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 5 बजे से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।
कैसे करें कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार इस साल कैट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आवेदन करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आईआईएम कैट परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होमेपज पर “New Candidate Registration” लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि को ध्यान से दर्ज करें।
अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल कर रख लें।
इस दिन होगी परीक्षा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से IIM CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 170 परीक्षा केंद्रों में 30 नवंबर, 2025 को तीन शिफ्ट में किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 05 से 30 नवंबर के बीच डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा।
एप्लीकेशन फीस
कैट परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 2,600 रुपये और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1300 रुपये निर्धारित की गई है।