चोरी का सामान खरीदने पर तीन कबाड़ी गिरफ्तार, 4 लाख 5 हजार का सामान बरामद

ram

धौलपुर। रेलवे स्टेशन स्थित लोको शेड से चोरी के तीन आरोपियों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 60 लोहे की कमानी के सेट को बरामद किया है। जिनकी कीमत 4 लाख 5 हजार 759 रुपए बताई गई है।
रेलवे पुलिस थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि फरवरी महीने में चोरों ने धौलपुर रेलवे स्थित लोको शेड से 84 लोहे की कमानी के सेट चोरी किए थे। इस मामले में पुलिस पहले 11 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आगरा में दबिश देकर चोरी का माल खरीदने वाले तीन कबाड़ी प्रवीण (30) पुत्र रामनाथ निवासी ताजगंज, प्रमोद (39) पुत्र देवलाल निवासी आगरा और राकेश जैन (44) पुत्र मुन्नालाल निवासी नामनेर आगरा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 60 लोहे की कमानी के सेट को बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अब तक चोरी के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके पास से 74 सेट लोहे की कमानी बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों कबाड़ियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *