अबकी बार बॉर्डर पार, घर में घुसकर वार, Pakistan में मोदी ने कौन सा ऑपरेशन चला दिया?

ram

सराकारों का काम शब्दों के मामले में काफी संतुलित होता है। जैसा की विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि टारगेटेड किलिंग करना भारत की पॉलिसी नहीं है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है।
अमेरिका, इजरायल और दुनिया के दूसरे ताकवर मुल्कों को अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए सीमाएं लांघने की इजाजत है। आतंकियों को पाताल से भी निकालकर मारने की इजाजत है। तो भारत क्यों न ऐसा करे और तब उसकी तारीफ क्यों न हो? अगर किसी ने भारत के राज्य और उसके नागरिकों के खिलाफ किसी भी किस्म की युद्ध और हिंसा की गतिविधि को अंजाम दिया है तो वो किसी भी मुल्क में छिपकर रहे। उसे एक भी सांस चैन की लेने का हक नहीं है। हालांकि एक नागरिक के तौर पर तो हम और आप ऐसा सोच और बोल सकते हैं। लेकिन सराकारों का काम शब्दों के मामले में काफी संतुलित होता है। जैसा की विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि टारगेटेड किलिंग करना भारत की पॉलिसी नहीं है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है।
4 अप्रैल को ब्रिटेन की मीडिया हाउस गार्डियन ने एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसका शीर्षक था- Indian government ordered killings in Pakistan यानी खुफिया अधिकारियों का दावा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में हत्याएं करवाईं। रिपोर्ट में लिखा है कि भारत की खुफिया एजेंसियां सुनियोजित तरीके से अलग-अलग देशों खासकर पाकिस्तान में आतंकवादियों को घुसकर मार रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पाकिस्तानी जांचकर्ताओं द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि भारत की खुफिया एजेंसी, रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने कथित तौर पर जम्मू में 2019 पुलवामा आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक साहसी दृष्टिकोण के तहत विदेशी धरती पर 20 ऐसी लक्षित हत्याएं कीं। और कश्मीर, जिसमें 40 भारतीय सैनिक मारे गए। बाद में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में लक्षित हत्याओं में काफी वृद्धि हुई है, पाकिस्तान के खुफिया सूत्रों ने भारत पर लगभग 15 लोगों की संदिग्ध मौतों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिनमें से अधिकांश को अज्ञात बंदूकधारियों ने करीब से गोली मार दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *