गहलोत सरकार को संसद से लेकर राजस्थान तक ऐसे घेरेगी भाजपा

ram

नई दिल्ली। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को भाजपा ने संसद से लेकर राजस्थान की सड़कों तक घेरने की नई रणनीति तैयार की है। कांग्रेस के विपक्षी एकता की धुरी बनने और संसद सत्र के दौरान मणिपुर मसले पर संसद के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश के जवाब में भाजपा ने एक साथ कई स्तरों पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई है।

महिलाओं के सम्मान को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए राजस्थान से भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा पर राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, दलितों पर अत्याचार और भ्रष्टाचार को लेकर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भाजपा अगले सप्ताह भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध सहित अन्य मुद्दों को जोर-शोर से संसद में उठाएगी। वहीं, राजस्थान में गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने प्रदेश स्तर पर राजस्थान के तीन अलग-अलग इलाकों से तीन अलग-अलग यात्रा शुरू करने की योजना बनाई है और इन तीनों यात्रा का समापन प्रदेश की राजधानी जयपुर में होगा। जिसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, यात्रा को लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है और इसकी तारीखों को लेकर जल्द ही भाजपा आलाकमान अंतिम फैसला करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *