नई दिल्ली। व्हाट्सएप अगले साल अपना अब तक का सबसे बड़ा और चर्चित फीचर लॉन्च करने जा रहा है। 2026 से यूजर्स अपने फोन नंबर को छुपाकर सिर्फ यूजरनेम के जरिए किसी से भी चैट या कॉल कर पाएंगे। मतलब, अब अगर आप किसी नए व्यक्ति से बात करते हैं तो आपको उस व्यक्ति से मोबाइल नंबर छिपाकर रखने का ऑप्शन मिलेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा इस नए फीचर पर लंबे समय से काम कर रही है और इसे अगले साल जून तक पूरी तरह रोलआउट किया जाएगा। इस अपडेट के बाद WhatsApp बिल्कुल टेलीग्राम जैसा अनुभव देगा, जहां लोग सिर्फ यूजरनेम से एक-दूसरे को सर्च कर सकते हैं और बातचीत शुरू कर सकते हैं।
प्राइवेसी को मिलेगा नया स्तर
कई यूजर्स की यह शिकायत रहती है कि अनजान लोगों से बात करते वक्त उनका मोबाइल नंबर उजागर हो जाता है। वॉट्सऐप का नया फीचर इसी चिंता को दूर करेगा। अब जो लोग अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करना चाहते, वे यूजरनेम की मदद से पूरी तरह सुरक्षित रह सकेंगे। यह फीचर कॉलिंग के लिए भी काम करेगा। यानी आप वीडियो या ऑडियो कॉल करते समय भी सामने वाले को अपना नंबर बताए बिना कॉल लगा पाएंगे। यह उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं।
कब आएगा नया फीचर
माना जा रहा है कि यह फीचर 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होगा और जून तक दुनियाभर में पूरी तरह रोलआउट कर दिया जाएगा। शुरू में इसे सीमित यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसके बाद धीरे-धीरे सबके लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह अपडेट वॉट्सऐप के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव साबित होगा। आने वाले समय में यूजर्स को चैटिंग और कॉलिंग का अनुभव पहले से ज्यादा सुरक्षित और निजी महसूस होगा।



