बीकानेर। जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान नया शहर और देशनोक थाना इलाके के बंद मकानों में चोरी के दो मामले दर्ज हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला रामपुरार बस्ती की गली नंबर एक का है,जहां किसनाराम नायक के बंद मकान ताला तोडक़र अंदर घुसे चोर सोने चांदी के जेवरात,नगदी और खेत के कागजात चोरी कर ले गये। नया शहर पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं देशनोक थाना इलाके सुरधना गांव में बुधवार की रात हुई चोरी की वारदात में काश्तकार मेघराज मेघवाल के बंद मकान का ताला तोडक़र घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात व दो हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों के साक्ष्य जुटाये। पुलिस को अंदेशा है कि इस वारदात को किन्ही स्थानीय चोरों ने ही अंजाम दिया है।