धौलपुर । सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को चोरों ने ओडेला रोड पर दो मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। करीब 1 किलोमीटर के फासले पर बने दोनों मकान से चोर 20 हजार की नगदी के साथ लगभग 9 लाख रुपए के गहने पार कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही निहालगंज पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी की पहली वारदात को अंजाम देते हुए चार चोर ओडेला रोड स्थित माधवानंद कॉलोनी में रहने वाले निरंजन पुत्र श्याम लाल के घर में घुस गए। जिसमें चोरों ने मंदिर की छत से घर में घुसकर मकान मालिक निरंजन के सीने पर अवैध हथियार लगा दिया। जिसके बाद चारों चोरों ने घर में रखी 20 हजार की नगदी के साथ करीब एक लाख के सोने चांदी के गहनों को पार कर ले गए।
घटना के बाद चारों चोरों को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। चोरी की दूसरी वारदात माधवानंद कॉलोनी से करीब 1 किलोमीटर राजा विहार कॉलोनी में हुई। जहां से चोर छत के रास्ते से विष्णु हरिजन के मकान में घुस गए। जहां से चोर घर के एक कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब आठ लाख रुपए के गहनों को पार कर ले गए। चोरी की वारदात का पता चलने पर ओडेला चौकी प्रभारी दयालचंद शर्मा घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरी की दोनों वारदातों को लेकर जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।