खस्ताहाल जलदाय ऑफिस के कार्मिकों में दशहत

ram

बीकानेर। इस बार हो रही तेज बारिशों के कारण ने पुराने भवनों की हालात जर्जर कर दी है। इसके चलते नया शहर इलाके में जलदाय विभाग के राजस्व ऑफिस का भवन भी इस कदर हो गया कि भवन के कक्षों की छत्तों से पानी टपक रहा है। सीलन कर्मचारियों ने बताया कि कमरों में रखे कम्प्युटर व अन्य फाइलें पानी से भीग, जिसके कारण कार्यालय का रिकॉर्ड भी खराब हो रहा है। कार्यालय की स्थिति दयनीय होने के कारण यहां कार्यरत्त कर्मचारी भी दहशत में है। गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश का पानी कार्यालय के अंदर टपक रहा है। जिसके कारण सभी कर्मचारी कार्यालय को ताला लगाकर बाहर बैठ गए। कर्मचारियों ने बताया कि इस स्थिति में कार्यालय के अंदर घुसते है तो अर्थिंग होती है। कोई आता है तो उसका काम करना तो दूर की बात, जवाब तक नहीं दे पाते। इस स्थिति को लेकर अनेक बार विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *