अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा-मेवाड़ द्वारा बहुप्रतीक्षित प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 आयोजित, 100 से अधिक क्षत्रिय विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित

ram

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा-मेवाड़ प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि बहुप्रतीक्षित क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में समाज के युवाओं और विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, खेल, रक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, स्वास्थ्य, तकनीकी, प्रशासन, पर्यटन एवं समाजसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। इस समारोह का उद्देश्य केवल सम्मान देना नहीं, बल्कि महापुरुषों की प्रेरणा को जीवंत रखते हुए युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना भी है। इसी दृष्टि से इस वर्ष के कार्यक्रम को 21 विशिष्ट श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभाओं को चयनित कर सम्मानित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि समारोह के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदनकर्ता शैक्षणिक उत्कृष्टता (90त्न या अधिक अंक प्राप्त करने वाले), राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय खिलाड़ी, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थी, कला-संस्कृति में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले युवा तथा सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले हो सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

महामंत्री हेमेंद्र सिंह दवाणा ने बताया कि समारोह का उद्देश्य केवल सम्मानों की औपचारिकता तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना है। क्षत्रिय महासभा का यह आयोजन युवा शक्ति को दिशा देने के साथ-साथ समाज की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बन रहा है । महामंत्री दवाणा ने समाज के सभी युवाओं, अभिभावकों तथा संस्थाओं से आह्वान किया है कि वे इस पुनीत अवसर पर भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को इस मंच तक पहुँचाने में योगदान दें। समारोह के आयोजन हेतु आहुत बैठक में महासभा के संभाग अध्यक्ष महाराज शक्ति सिंह कारोही की अध्यक्षता में मार्गदर्शक इंद्र सिंह जोलावास, अजय सिंह पहल, शिवदान सिंह जोलावास, महिला कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष ज्योत्सना झाला, पिंकी गौड, साहित्य सचिव महिपाल सिंह झाला, वित्त सचिव देवेंद्र सिंह लूणदा, उप मंत्री भानु प्रताप सिंह थाणा, संगठन मंत्री मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान यशवर्धन राणावत, फतह सिंह सेमारी, सतपाल सिंह डोडिया, अमर सिंह बदराणा, जय सिंह जोधा, सोमेंद्र सिंह सोलंकी, चंद्रवीर सिंह दातडा, अजित सिंह खींची, डॉ भारत सिंह देवड़ा, जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता, महामंत्री हेमेंद्र सिंह दवाणा, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह जोलावास आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *