जनसंपर्क सेवाओं के अधिकारियों के आंदोलन को दिया जाएगा व्यापक रूप प्रसार के राज्य स्तरीय अधिवेशन में अहम फैसले होंगे

ram

 

जयपुर। राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवाओं के संगठन प्रसार की ओर से रखी गई मांगों को लेकर राज्य के जनसंपर्क सेवाओं के अधिकारियों के सकारात्मक आंदोलन को 10 दिन पूरे हो चुके हैं। सकारात्मक आंदोलन पर सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक के नकारात्मक रवैये से जनसंपर्क सेवाओं के अधिकारियों में रोष है और प्रसार संगठन की ओर से आंदोलन को व्यापक रूप देने की तैयारियां कर ली गई हैं। प्रसार की ओर से जल्द ही जयपुर में सभी अधिकारियों का राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें आंदोलन को व्यापक रूप देने के संबंध में अहम फैसले लिए जाएंगे।

जनसंपर्क सेवाओं के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कैडर का सुदृढ़ीकरण कर आवश्यकता के अनुसार नए पद सृजित कर रहे हैं, लेकिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग स्वयं उनके अधीन होने के बावजूद इस विभाग की ओर से जनसंपर्क सेवाओं के कैडर सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर अग्रेषित नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि  गहलोत स्वयं पुलिस विभाग सहित अन्य राजकीय संस्थानों में जनसंपर्क सेवाओं के अधिकारियों के नए पद सृजित करने के निर्देश दे चुके हैं, ताकि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं,नीतियों और कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार-प्रसार किया जा सके।

प्रसार का कहना है कैडर सुदृढ़ीकरण तथा जनसंपर्क सेवाओं के अधिकारियों के राजकार्य दायित्वों के निर्वहन के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य तार्किक मांगों के लिए बीते 10 दिनों से सत्याग्रह की राह अपनाते हुए जनसंपर्ककर्मी एक घंटा अतिरिक्त काम कर अपनी मांगों की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। इस प्रकार, जनसंपर्क निदेशालय, विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जनसंपर्क सेवाओं के अधिकारियों सहित विभिन्न जिलों में सत्याग्रह किया जा रहा है।

प्रसार का कहना है कि इस ‘सत्याग्रह’ के बावजूद विभाग के निदेशक ने अधिकारियों की आवश्यक और वाजिब मांगों पर आंखें मूंद रखी हैं, जिससे राज्य सरकार के प्रचार-प्रसार का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जनसंपर्क सेवा के अधिकारी लंबे समय से अपनी आवश्यक और वाजिब मांगों को विभिन्न तरीकों से विभाग के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन आश्वासन के बावजूद उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। प्रसार ने कहा है कि नए पदों के सृजन के साथ कैडर रिव्यू, ग्रेड पे में संशोधन, राजकीय कार्य के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया करवाने सहित संगठन की अन्य मांगों को लेकर प्रसार के सभी सदस्यों का शीघ्र ही जयपुर में राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित होगा और आंदोलन को व्यापक रूप देने के संबंध में रणनीति बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *