जमवारामगढ। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धूलारावाजी के आमली की ढाणी हीरापुरा में देर रात बदमाश घर मे घुसकर एक बुजुर्ग के कानों से सोने की मुर्कियां तोड़ कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार धूलारावजी गांव में बुजुर्ग मूलचंद मीणा अपने घर में सो रहे थे।
रात करीब पौने तीन बजे 2 अज्ञात बदमाश घर के अंदर घुसे। बदमाशों ने अचानक मूलचंद मीणा का मुंह दबा दिया ताकि वो शोर नहीं मचा सके। मुंह दबाने के बाद बदमाशों ने मूलचंद के दोनों कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां तोड़ ली और भाग गए। मुर्कियां तोड़ने के कारण वृद्ध के दोनों कान लहुलुहान हो गये।
बुजुर्ग के परिजन रमेश मीणा ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद जब उनके दादाजी जोर से चिल्लाए तब घर में सो रही मौसी और उनकी बेटी दौड़ कर पास पहुंची, चोर दोनों कानों से सोने की 12 ग्राम की मुरकिया तोड़ ले गए। सूचना पर जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा मोके पर पहुँचे और घटना स्थल का मोका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।