जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री एवं जालोर जिला प्रभारी अर्जुनसिंह बामणिया ने सोमवार को जालोर जिले में चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ के कारण हुए नुकसान व बचाव-राहत कार्यों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बचाव एवं राहत में मुस्तैदी से कार्य करते हुए आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने भारी बारिश व तेज हवा से जिले में विद्युत खम्बों व ट्रांसफॉर्मर को हुए नुकसान को त्वरित कार्यवाही करते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल भराव वाले स्थानों से प्रभावित लोगों के लिए पानी की निकासी कार्य को तेजी से संपादित करने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर भोजन, पेयजल व कपड़े इत्यादि आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तूफान से प्रभावित कच्चे एवं जर्जर भवनों का सर्वे कर प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को फूड पैकेट वितरण सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को त्वरित कार्यवाही करते हुए आवागमन सुचारू करने के निर्देश दिए, जिससे राहत एवं बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
प्रभारी मंत्री ने विभागवार अधिकारियों से चर्चा करते हुए रिपेयर वर्क में तेजी लाने के साथ ही विद्युत एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए जिले में बिजली व पेयजल सप्लाई को जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जिले में तूफान से पहुंची क्षति पर जानकारी लेते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने की बात कही।
उन्होंने चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग को दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही पशुओं में रोग नियंत्रण को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।
बैठक में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि एक्शन प्लान बनाकर व्यवस्थाओं को पुनः सुचारू किया जावें जिससे आमजन को राहत मिल सकें।
जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता को विद्युत एवं जल तंत्र को पुनः सुचारू बनाने के लिए एक्शन प्लान बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य करने तथा आवश्यकतानुरूप टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए किये जा रहे रेस्क्यू कार्यो की जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।