शनिवार को (आज) निकलेगी प्रसिद्ध हनुमान शोभायात्रा, 28 मुखी मां काली और श्रीराम झांकी रहेंगीं आर्कषण का केंद्र

ram

धौलपु। शहर की प्रसिद्ध हनुमान शोभा यात्रा शनिवार (आज ) को निकाली जाएगी। शोभायात्रा कमेटी ने लोकसभा चुनाव के चलते 27 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया था। शोभायात्रा देखने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से लाखों लोग धौलपुर में जुटेंगे।
शोभायात्रा को लेकर हनुमान जन्म महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष कूक्कू शर्मा ने बताया कि इस बार निकली जाने वाली शोभायात्रा में केरल की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। केरल की झांकियां के साथ बाहुबली हनुमान का रोड शो और मैनपुरी की झांकियां के साथ शोभायात्रा में 28 मुखी मां काली का रोड शो निकल जाएगा। इस दौरान भगवान श्री राम की झांकी भी मौजूद रहेगी। पुराना शहर से शुरू होने वाली शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई सती वाले हनुमान जी के मंदिर पर ही जाकर समाप्त होगी। यात्रा में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश के टॉपर बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा को लेकर कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। धौलपुर जिले में शोभायात्रा देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए निशुल्क जलपान की भी व्यवस्था की गई है। वहीं शोभायात्रा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बंदोबस्त सुरक्षा के तौर पर तैनात रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *