न सोशल ग्रुप सनशाइन , सुंदर सिंह भंडारी नगर विकास समिति एवं जैन इंटीरियर के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड डोनर डे पर रक्तदान शिविर रहा प्रेरणादायक

ram

जयपुर । जैन सोशल ग्रुप सनशाइन, सुन्दर सिंह भंडारी नगर विकास समिति एवं जैन इंटीरियर के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड डोनर डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस में 82 यूनिट रक्त एकत्रित की गई। अध्यक्ष श्रेयान्स पूगालिया ने बताया कि रक्तदान करने से सेहत में सुधार होता है और दिल के स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। मंत्री सुनील कोठारी ने बताया कि खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। रक्त का गाढ़ापन कम होता है और इससे दिल को भी $फायदा होता है। रक्तदान के 24 घंटे बाद शरीर प्लाज़्मा की भी भरपाई कर देता है। आयोजित शिविर स्थानीय निवासियों के लिए काफी प्रेरणादायक रहा। सभी ने रक्तदान शिविर में आगे ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का वादा किया। सुनील कोठारी अब तक सैकड़ों रक्तदान शिविर आयोजित करवा चुके हैं। सुनील कोठारी स्वयं भी नियमित रक्तदाता है। सुनील कोठारी का जयपुर के सरकारी और निजी रक्त बैंकों से बहुत अच्छा सम्पर्क है। विधायक गोपाल जी शर्मा ने युवाओं को आगे बढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरणा दी ॥किसी जरूरतमन्द को रक्त उपलब्ध कराने में बहुत सुख की अनुभूति होती है। शिविर में लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा के लिए प्रवीण बांठिया ,पंकज गोलेछा ,संकल्प रांका, आशीष सिंघवी ,अक्षय ललवानी ,निखिल मेहता , राहुल गांधी ,राम बाबू जायसवाल ,केदार सिंह , विकास जैन का विशेष योगदान रहा॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *