जमवारामगढ। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की करीब एक माह पूर्व दिनांक 12 मार्च को पीड़िता आंधी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने उपस्थित थाना हाजा होकर एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की थी की रात्रि में आरोपी रामकेश उर्फ गोलू व एक अन्य व्यक्ति उसके घर के बाहर से बाइक पर उसका अपहरण करके ले गए तथा अपहरण कर ले जाने के बाद में अभियुक्त रामकेश उर्फ गोलू द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आदि रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। चूंकि मामला महिला अत्याचार से संबंधित होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण डा. हरिप्रसाद सोमानी के निर्देशन में तथा सी ओ वृत्त जमवारामगढ़ प्रियंका वैष्णव के निकट सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी जयप्रकाश मील उप निरीक्षक एवं थानाधिकारी पुलिस थाना आंधी मय टीम द्वारा अपहरण की घटना में शामिल अज्ञात व्यक्ति को तकनीकी व आसूचना संकलन कर अभियुक्त श्रवण कुमार योगी पुत्र मोहनलाल योगी उम्र 18 साल 9 माह को दिनांक 12 अप्रैल को दोसा से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर घटना में पर्युक्त प्लसर बाइक को बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से कोर्ट ने आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। घटना में मुख्य आरोपी रामकेश उर्फ गोलू मीणा निवासी पावटा लोडीपुरा घटना के वक्त से फरार चल रहा है जिसकी सघनता से तलाश जारी है।

महिला का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल
					ram				
			
			
 

