थांवला : किसानों को मिट्ठी की जांच कराके खेती करनी चाहिए भागीरथ चौधरी

ram

थांवला। कस्बें के बाईपास स्थित गौशाला चौराहा पर गुरूवार को ग्रामीणों द्वारा मेड़ता दौरे पर रहे केन्द्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया, साथ ही किसानों को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि किसानों को अपने खेत की मिट्ठी की जांच कराकर ही खेती करनी चाहिए और रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करना चाहिए रासायनिक खाद जमीन में मौजूद जैविक तत्वों को खत्म कर देती है जिससे जमीन बंजर हो जाती है। उनके साथ पूर्व अजमेर जिला प्रमुख पुखराज पहाडिय़ा, रियांबड़ी प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट मदनलाल गौरा सहित आसपास के सरपंच, जनप्रतिनिधियों की भी स्वागत किया गया। समारोह में रतनलाल लांछ, जंवरीराम, मोडाराम, रामनिवास धड़ी, भींयाराम गढ़वाल, पूर्व सीडीपीओ रामपाल ढ़ाका, टेहला सरपंच धन्नाराम लांछ, भंवरूराम मुण्डेल, लाबूराम, हेमाराम बेनीवाल, सुखाराम बेरवाल, नेमीचन्द मावर, राजूसिंह, बालकिशन कुमावत, हाथीराम बिसू, उदाराम, मेहराम, देवेन्द्र खालिया, मुकेश खालिया, संजय प्रजापत, जयराम, धायल, प्रकाशचन्द ईटाड़ा, कैलाश, हीरालाल और ओमप्रकाश डेयरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *