अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में महंगाई राहत कैम्प संचालित किए जा रहे हैं ऐसा कदम देश में पहली बार किसी सरकार ने उठाया है।
मंत्री जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव केसरपुर एवं महुआखुर्द में लगाए गए महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं में लाभांवित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगाए जा रहे मंहगाई राहत कैम्प आमजन के लिए राहतपूर्ण साबित हो रहे है जिसमें पात्र परिवारों को योजनाओं से जोडकर लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को आर्थिक व सामाजिक संबल देने में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बना है। उन्होंने कहा कि इन कैम्पों के जरिये राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं भी धरातल पर साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर ग्रामीण के साथ-साथ जिलेभर में विकास के ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कैम्प में आए आमजन को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
*मंत्री ने आमजन से लिया योजनाओ का फीडबैक*
मंत्री जूली ने अपने सहज अंदाज में मानवीयता का परिचय देते हुए कैंप में आए बुजुर्ग लोगों से बातचीत कर जहां राज्य सरकार की ओर से दी जा रही पेंशन की जानकारी ली वही बच्चों से पालनहार योजना का लाभ मिलने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ निरन्तर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से कहा कि जागरूक रहकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठावे।
*जूली ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री*
मंत्री जूली ने केसरपुर, बरखेडा व महुआखुर्द के राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि इन पाठ्य सामग्री से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं एवं बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा में बालिका शिक्षा को निःशुल्क किया गया है।
इस अवसर पर उप प्रधान हट्टया खान, सरपंच अम्मू खान, फरमीन, इमरान, बच्चू सिंह चौधरी, उमरदीन खान, तिलक मीणा, रसीद खान, छोटे खान, नितिन धाकड, नस्सी खान, लियाकत सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।