जयपुर। ‘‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’’ अभियान के तहत मानसरोवर जोन के वार्ड 75 में RRR सेंटर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर के कर्मचारियों का सम्मान किया गया साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों से घरों के अनुपयोगी सामानों को RRR सेंटर में जमा कराने की अपील की, ताकि उन्हें जरूरतमंदों को दिया जा सके। कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाकर स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया गया। नगर निगम ग्रेटर के जगतपुरा जोन की बैरवा कच्ची बस्ती वार्ड नं. 113 में स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर बस्ती के निवासियों ने दीये जलाकर स्वच्छता का आह्वान किया। इस अवसर पर उपमहापौर पुनीत कर्णावत, उपायुक्त मानसरोवर जोन, पार्षद भारती लख्यानी, टीम Finiloop से योगेश शर्मा, सीएसआई सुरेश कुमार, सीएसआई महेश एसआई दीपचंद, एसआई सुनील और PIU टीम ने भाग लिया। वार्ड 81 में दुर्गापुरा पुलिस CTU सामूहिक कम्पोस्टिंग पिट बनाया गया है। इस मौके पर स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त मानसरोवर जोन, पार्षद व सीएसआई ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं गई। इसी के साथ सफाई मित्रों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा, पार्षद जय वशिष्ठ, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे।
स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के तहत कच्ची बस्ती के वार्ड 113 में रहवासियों के साथ मनायी दिवाली, रंगोली बनाकर दीये जलाकर स्वच्छता का दिया संदेश
ram


