धौलपुर। उपखंड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागरपाड़ा का औचक निरीक्षण किया। एडीएम शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई । जांच के दौरान कुल नियुक्त 9 चिकित्साकर्मियों में से 2 अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी समय से चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना, मुफ्त जांच और दवा वितरण के संबंध में जानकारी लेकर योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लू ताप घात संबंधी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, प्रसूता वार्ड, और जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यूपीएचसी सागरपाड़ा का किया औचक निरीक्षण
ram


