– पुर्व में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं उपखंड अधिकारी को दे चुके ज्ञापन नहीं हुआ समाधान
सुमेरपुर। निकटवर्ती दुजाना गांव में नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ मामला है। बारिश होने से पुलो के नीचे पानी का भराव हो गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। मुख्य हाइवे से गौशाला पैट्रोल पंप तक निर्माणाधीन बाइपास पर खेतों में आने जाने वाले रास्तों पर पुलो कि ऊंचाई कम होने से बारिश का पानी पुलों के निचे करीब चार फुट तक भर जाने से किचड़ हो गया है जिससे खेतों में जाने हेतु किसानों को बहुत तकलीफ हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पुलों का निर्माण आम रास्ते से चार फुट निचे बनाया है पानी निकासी कि कोई उचित व्यवस्था नहीं है।इसलिए किसानों को कृषि कुओ एवं खेतों पर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खेड़ा देवी कोसेलाव मार्ग एवं धोरा वाला मार्ग पर किसानों की जवाई कमाण्ड से सिंचित हजारों बीघा जमीन आईं हुईं हैं ओर खेड़ा देवी मार्ग तो कोसेलाव जाने का मुख्य मार्ग भी है। इस समस्या को लेकर दुजाना के ग्रामीण रविवार को पंचायत के आगे आम बैठक बुलाई और बाइपास पुलियों मौके पर पहुंचे एवं निर्माता कंपनी के ठेकेदार के अण्डर कार्य करने वाले से सम्पर्क किया और समस्या बताई। पुलियों के नीचे बारिश का पानी घुटनों से ऊपर तक भर गया है जिससे खेतों में जाना मुश्किल हो गया है। परन्तु इसके द्वारा कोई उचित समाधान नहीं करने से ग्रामीणों में काफी रोष और गुच्छा व्याप्त है। इस सम्बन्ध में कुछ दिनों पुर्व ग्रामवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाधान हेतु उपखंड अधिकारी सुमेरपुर व सुमेरपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को भी अवगत कराया था। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। दुजाना ग्रामीणो का कहना है कि सम्पूर्ण ग्रामवासियों ने प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग है कि इस समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करवाया जाएं। अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सम्पूर्ण ग्रामवासी दो दिन में उक्त कार्य को रुकवाने के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गुणराज मीणा, करणसिंह राजपुरोहित,शंकरलाल माली, कान्तिलाल राजपुरोहित, मगनाराम मीणा, डायाराम मीणा, सन्तोष सैन्दर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सुमेरपुर : दुजाना: राष्ट्रीय राजमार्ग बाइपास पुलों के निचे भरा बारिश का पानी,ग्रामीणो को खेतों में आने जाने में हो रही परेशानी
ram