चन्द्रभागा नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए आमजन से लेंगे सुझाव

ram

झालावाड़। झालरापाटन स्थित मोक्षदायिनी एवं महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल के तौर पर पहचान रखने वाली चन्द्रभागा नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा गत दिनों चन्द्रभागा नदी के पुर्नरूद्धार हेतु 11 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति के समयबद्ध क्रियान्वयन एवं धार्मिक दृष्टि से नदी के महत्व को ध्यान में रखते हुए 23 मई को सायं 7 बजे द्वारकाधीश मन्दिर परिसर झालरापाटन में ‘‘चन्द्रभागा नदी के पुर्नरूद्धार हेतु जनसंवाद कार्यक्रम’’ का आयोजन किया जाएगा। उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ चन्द्रभागा नदी के पुर्नरूद्धार, नदी को स्वच्छ रखने एवं उसके संरक्षण हेतु आमजन से संवाद कर उनके सुझावों एवं उपायों को सुनेंगे। साथ ही भविष्य में जिला प्रशासन, नगर पालिका झालरापाटन व जल संसाधन विभाग के माध्यम से चन्द्रभागा नदी के संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *