छात्र-छात्राओं को दी स्वीप गतिविधियों की दी जानकारी

ram

सवाई माधोपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर के निर्देशन में शुक्रवार को जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहारिया ने जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल, गंगापुर एवं खंडार में स्वीप गतिविधियों के तहत ईवीएम वीवीपट मशीन के द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया को समझाया गया तथा नोटा के बटन के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन से मतदान की विश्वसनीयता के बारे में भी  छात्र-छात्राओं को बताया। साथ ही उन्होंने एक वोट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता, भाई-बहन को हर हाल में मत डालने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर बच्चों को मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं मुख्य द्वार पर गमलों से ईवीएम लिखा। साथ ही बच्चों ने चार अलग-अलग रंग की पोशाक में वोट की चलायमान मानव श्रृंखला बनाकर सभी का मनमोह लिया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों शिक्षकों एवं बच्चों  को स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया के द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई।

इसी प्रकार खंडार में मॉडल विद्यालय में वोट शब्द की मानव श्रृंखला एवं ईएलसी की मानव श्रृंखला बनाकर स्वीप गतिविधियों के द्वारा मतदान हेतु जागरूकता किया गया। छात्र-छात्राओं को मॉक ईवीएम वीवीपेट के बारे में जानकारी प्रदान कर बच्चों से वोट डलवाया। इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। मॉडल स्कूल खंडार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम खंडार द्वारा बच्चों को मतदाता जागरूकता के संबंध में उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।इसी प्रकार मॉडल स्कूल गंगापुर में भी विद्यालय के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में ईवीएम वीवीपट का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता संबंधी  शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *