चूरू बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने नगर  में किया ऐतिहासिक विरासत का अवलोकन

ram

चूरूः बालिका महाविद्यालय की रा.से.यो. इकाई के तहत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन स्वयंसेविकाओं को लोकसंस्कृति शोध संस्थान नगरश्री का भ्रमण करवाया गया। नगरश्री सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने चूरू का इतिहास, छायाचित्रों में प्रसिद्व व्यक्तियों का जीवन चरित्र, इतिहास में 100 वर्ष पुरानी 7-8 फूट लम्बी मुडिया लिपि में लिखि बही, कालीबंगा व रंगमहल की 5000 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवषेष, विलुप्त हो चुके बाघ का सिर, बकरा गाड़ी, चरखा, प्रसिद्व कवियों की ऐतिहासिक हस्त लिखित पुस्तकें, 360, 280, 100 आदि कळियों के 40 मीटर कपड़े से बने घाघरे, विरासत काल के सिक्के जैसे अनके विरासत को संजोय रखने वाली वस्तुओं का अवलोकन करवाया। इस अवसर पर प्राचार्य आशा कोठारी ने कहा कि प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी युवाओं के भविष्य निर्माण में सहयोगी होगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला सैनी ने कहा कि शिविर में स्वयंसेविकाओं में नगर श्री भ्रमण के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया। इसमें युवा पीढ़ी का विरासत के प्रति सम्मान दिखता है। इस अवसर पर स्वयंसेविका हर्षिता, आरती, निशा, कोमल, नेहा सहित अनेक छात्रायें उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *