छात्र-छात्राआं ने दिया मतदान का संदेश

ram

बारां। विधानसभा चुनाव मंे गत चुनाव के मुकाबलेे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के नाकोड़ा कॉलोनी स्थित ब्रिलियंट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूल में छात्र-छात्राओं व स्टाफ को निर्वाचन के ऑनलाइन एप्लीकेशंस की जानकारी दी एवं उन्हें डाउनलोड करवाया गया। साथ ही अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप या निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल अवजमत.मबप.हवअ.पद पर फॉर्म 6 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। सीविजिल ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने पर 100 मिनट में समाधान पाने की प्रक्रिया भी समझाई गई। इस दौरान संस्थान के निदेशक विनोद विजय ने उपस्थित जन को मतदान करने का संकल्प दिलाया।
रैली निकाल कर किया मतदाताओं को जागरूक
जागरूकता कार्यक्रम के तहत निदेशक विनोद विजय ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने ब्रास बैंड द्वारा मधुर स्वर लहरी बिखेरते हुए जागरूकता के स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने कॉलोनी के चौराहे पर स्थित शिव मंदिर परिसर के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता के नारे का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को मतदान दिवस 25 नवंबर पर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्राचार्य निशा विजय, प्रबंधक अनिमेष विजय, प्राइमरी विंग इंचार्ज डॉ.कृतिका विजय, शिफ्ट इंचार्ज संतोष पारीक, अध्यापक दीपक सिंह, किरण अग्रवाल, भुवनेश्वरी शर्मा सहित कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा, किरण शर्मा, धनराज शर्मा, रामस्वरूप मेहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *