जयपुर में पत्थरबाजी, VIDEO, 36 से ज्यादा लोगों ने किया हमला, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की

ram

जयपुर . जयपुर में देर रात 36 से ज्यादा लोगों ने तीन घरों पर हमला कर दिया। ग्रुप में आए लोगों ने पहले घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उसके बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी। घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से सोडाला थाने में घटना को लेकर शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। घटना गुरुवार रात करीब साढे 9 बजे की है। शिकायतकर्ता मुस्तगीन कुरैशी ने बताया- उनकी कॉलोनी में कुछ परिवार स्मैक, गांजा और शराब देर रात तक बेचते हैं। असामाजिक लोग कॉलोनी में घुसते हैं। उपद्रव करते हैं। 10 दिन पहले 20 अगस्त को कॉलोनी के कुछ परिवार ने इन लोगों को हिदायत दी थी। ये काम बंद करें। कॉलोनी का माहौल खराब होता हैं। इसके बाद इन लोगों ने बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर रात को हमारे परिवार पर हमला करवा दिया। पूरी कॉलोनी को धमकी देकर गए बदमाश घटना के बाद ये लोग पूरी कॉलोनी को धमकी देकर गए कि किसी ने पुलिस को शिकायत की। उनके साथ यही हाल किया जाएगा। पीड़ित परिवार सोडाला थाने पहुंचा। घटना को लेकर सोडाला थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत ली। इस पर जांच की जा रही हैं। शिकायत की जांच कर रही पुलिस सोडाला थाना पुलिस ने बताया- कल रात मेहनत नगर हटवाड़ा कब्रिस्तान वाली गली में उपद्रव की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर भी गई, लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले थे। पीड़ितों की ओर से तीन शिकायत पुलिस को मिली हैं। इस आधार पर जांच की जा रही हैं। इस पूरे मामले में कॉलोनी के लोगों में आपसी विवाद देखने को मिला हैं। रिपोर्ट में कॉलोनी के लोगों ने नशा बेचने की बात की है। जिस की जांच की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *