
नवलगढ . नवलगढ के जांगिड अस्पताल में आज अस्पताल के प्रधान चिकित्सक डॉ दयाषंकर जांगिड द्वारा जिले की प्रथम अत्याधुनिक सोनोग्राफी मषीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। यह मषीन स्त्रीरोग विषेषज्ञ डॉ मीनाक्षी जांगिड द्वारा उपयोग मे लाई जायेगी। इससे लीवर कैंसर की जांच प्रारंभिक अवस्था में की जा सकेगी। यह 3 डी मषीन है जो ब्लड वेसल्स को कलर डॉप्लर द्वारा दिखायेगी। हदय व किडनी रोगो की सूक्ष्म जांच सरलता से की जा सकेगी। स्त्रियों के स्तन रोगों की जांच भी मषीन द्वारा सुलभ है।
डॉ मीनाक्षी जांगिड ने बताया कि इस मषीन द्वारा क्षेत्र के लोगो को अत्यंत आधुनिक मषीन की सुविधा मिलेगी। इसके पहले डॉ मनीष के पास 4 डी सोनोग्राफी मषीन है जो नवलगढ मे एकमात्र है जो पेट के जटिल रोगो के बारे में जानकारी देती है। आप दोनो ही सोनोग्राफी एक्सपर्ट है कई वर्षो से नवलगढ की जनता को अत्यंत आधुनिक मषीन के द्वारा सोनोग्राफी की सुविधा वाजिब रेट पर की जाती है। अस्पताल मे कई वर्षो से सीटी स्कैन की नवलगढ में एकमात्र सुविधा है। इस अवसर पर सरोज जांगिड, एडवोकेट मोरवी जांगिड , डॉ षिखरचंद जैन, कंपनी के इंजीनियर अजय गुप्ता, राजसिंह चौहान व जांगिड अस्पताल के स्टाफ के सारे सदस्य मौजूद थे।


