रतनगढ़। राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह के अंतिम दिन क्रिकेट प्रतियोगिता हुई जिसमे पहला मैच साइंस और कॉमर्स के बीच हुआ जिसमे साइंस विजेता रहा था। अंतिम फाइनल मैच साइंस और आर्ट्स के बीच हुआ हुआ जिसमे आर्ट्स विजेता रहाक्षइस दौरान प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सक्सेना, प्रो कल्याण सिंह चारण, डॉ के सी जोशी , डॉ एस के त्यागी, डॉ सौम्य वसिष्ठ, प्रो खेल प्रभारी सुनील कुमार पूनिया,प्रो परेश्वर महर्षि, प्रो धनराज पांड्या,प्रो रेखा शर्मा, प्रो श्याम सुंदर पारीक, प्रो मनीषा, प्रो प्रिंस बगरिया, प्रो आशा वर्मा, प्रो मरियम उपस्थित थे प्राचार्य ने खेल सप्ताह के समापन करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स जीवन का एक अहम हिस्सा है इससे स्टूडेंट्स का संपूर्ण विकास होता है अतः स्टूडेंट्स को रोज खेलना चाहिए।
जालान महाविद्यालय में खेल सप्ताह का समापन
ram