जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने महिला स्वच्छता योद्धाओं को विशेष सम्मान दिया। उन्होंने शनिवार को जीटी सेंट्रल में इन सफाई कर्मियों के साथ मराठा वीर छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ देखी।महिला स्वच्छता योद्धाओं के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी। महापौर के साथ मूवी देखने के बाद सभी ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. गुर्जर ने महिला स्वच्छता योद्धाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण की सराहना की।फिल्म के बाद महापौर ने सभी महिलाओं को आइसक्रीम भी खिलाई, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया। यह आयोजन स्वच्छता कर्मियों के प्रति सम्मान और उनके योगदान को पहचानने की एक अनूठी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

महिला स्वच्छता योद्धाओं के लिए खास दिन, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने दिखाई ‘छावा’ फिल्म
ram


