बालोतरा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने मतदान संपन्न होने के पश्चात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यालयो में कार्मिको में बेहतर कार्य संस्कृति विकसति करने के लिए अनुशासन संबंधी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बाड़मेर के निर्देशो की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिये गये साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिले में पूर्ण होने योग्य 528 अपूर्ण आवासो को शत प्रतिशत इसी माह पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये। जिसमे पंचायत समिति बायतु के 84, बालोतरा 6, कल्याणपुर 40, गिड़ा 137, सिणधरी 79, सिवाना 27, पाटोदी 45, पायला कल्ला 88, समदड़ी 22 आवास सम्मलित है। उक्त समीक्षा बैठक में आवास योजना के समस्त प्रभारी अधिकारियो एवं संबंधित कार्मिको द्वारा भाग लिया गया।

मतदान संपन्न विभागीय योजनाओं पर विशेष ध्यान लगाए- भुवनेश्वर
ram