पेयजल संबंधी समस्याओं का शीघ्र करें निस्तारण: जिला कलक्टर

ram

सवाई माधोपुर। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों एवं जारी एफएचटीसी कार्य की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लक्षित एफएचटीसी की तैयार कार्ययोजना अनुसार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं पर एफएचटीसी 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत हो गई है उन सभी गांवों को 100 प्रतिशत एफएचटीसी कर हर घर जल गांव की श्रेणी में लाए। जिन योजनाओं पर पाईप लाईन का कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। उन योजनाओं की सूची आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर ने ग्रीष्मकालीन कन्टीजेन्सी प्लान के तहत सवाई माधोपुर में स्वीकृत नलकूपों पर मोटर पम्प सेट स्थापित कर शीघ्र विद्युत कनेक्शन जारी करवाकर आमजन को पेयजल से उपलब्ध करवाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना को दिए। साथ ही ग्रीष्मकालीन कन्टीजेन्सी कार्य के तहत स्वीकृत सभी पम्प सेट, नलकूपों की सूची, विभाग द्वारा प्रतिदिन सही करवाए जा रहे हैण्डपम्पों की रिपोर्ट साप्ताहिक बैठक के दौरान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में पेयजल संबंधी प्राप्त शिकायतों/प्रकरणों एवं राजस्थान सम्पर्क पॉर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कर पालना रिपोर्ट जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *