ग्रीन ऊर्जा लिए के सोलर पावर पैनल का किया उद्घाटन

ram

फतेहपुर शेखावाटी,। आज कृषि महाविद्यालय में 80 किलो वाट का सोलर पावर पैनल का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अंकित ग्रोवर निदेशक श्रेया सूर्या ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली एवं उनके साथी अरुण यादव निदेशक श्रेया ऊर्जा सूर्या ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली भी मौजूद थे । अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर, प्रोफेसर शीशराम ढाका ने बताया कि इस सोलर पावर को लगाने से फतेहपुर कृषि महाविद्यालय को लगभग 10000 यूनिट की प्राप्ति होगी। निदेशक अंकित ग्रोवर ने कहा कि सौर ऊर्जा ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन करती है। यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन पेड़ पौधे और जीव जन्तु का सहारा है। वैसे तो सौर उर्जा के विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है । किन्तु सूर्य की उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फतेहपुर प्रोफेसर शीशराम ढाका ने बताया भारत एक तेजी से उभरने वाली अर्थव्यवस्था हैं। जिसमें 125 करोड़ से भी ज्यादा लोग शामिल हैं और जिन्हें ऊर्जा की बड़ी मात्रा में आवश्यकता हैं। जिसकी पूर्ति भारत सरकार द्वारा विभिन्न नविनीकरणीय और अनविनीकरणीय संसाधनों का उपयोग करके की जा रही हैं। हमारा देश बिजली को उत्पन्न करने एवं उसकी खपत करने में विश्व में पांचवे स्थान पर हैं। हमारे देश में बिजली का उत्पादन हर साल बढ़ रहा हैं। पर हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते कि जनसंख्या भी साथ में बढ़ रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *