सोजत : हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान, उपखंड स्तरीय तिरंगा रैली का हुआ भव्य आयोजन

ram

सोजत। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ” हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान “के अन्तर्गत उपखण्ड स्तरीय तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली का आगाज उपखण्ड कार्यालय से किया गया जो राजपोल दरवाजा, पुराना पुलिस थाना रोड होते हुवे चांदपोल गेट के बाहर शहीद स्मारक स्थल तक पहुंची। भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली में पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, विधायक शौभा चौहान, उपखण्ड अधिकारी मर्सिगा राम जांगिड़, चेयरमैन मंजू निकुम, समाजसेवी जुगल किशोर निकुम, प्रधान धोबली देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्ति तंवर, समाजसेवी राजेश तंवर, एडवोकेट डॉ आनंदीलाल भाटी, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, विक्रम सिंह कोलपुरा, नरपत राज सोलंकी, विकास टाक, महेश सोनी, नरपतसिंह सोढ़ा, सोहनलाल मेवाड़ा, पार्षद तरूण सोलंकी, राकेश पंवार, नरपतसिंह राव, श्याम सिंह चौहान, हनवंत सिंह बारहठ, सद्दाम हुसैन शेख, राकेश भटनागर धीरज नागौरा आदि जनप्रतिनिधिगण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी / कार्मिकगण एवं आमजन ने अपनी भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *