सोजत। क्षेत्र चण्डावल पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सांडिया के समीप गुड़िया नदी के बीचों बीच एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ ने छह घंटे की मशकत के बाद 65 वर्ष बुजुर्ग भंवरसिंह को जीवित बचा लिया गया। जिले भर में तेज बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने अपील की है कि नदी नाले से दूर रहें पानी में उतरने से बचें। नदी नालों से दूर रहें अपनी जान को जोखिम में नहीं डाले।

सोजत : नदी में फंसे 65 वर्षीय बुजुर्ग को बचायात
ram


