स्मृति मंधाना ने की फैंस से खास अपील, आखिरी मुकाबले के लिए मांगा समर्थन

ram

भारतीय महिला टीम मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेलने उतरेगी। भारत इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है। आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने समर्थन मांगा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से मंधाना का वीडियो शेयर किया गया। मंधाना ने वीडियो में कहा कि, चेन्नई के लोगों अपने टेस्ट मैच और पहले दो टी20 मैचों में हमारा बहुत उत्साह बढ़ाया। दूसरा टी20 में भी काफी लोग स्टेडियम आए थे लेकिन मैच बारिश में धुल गया। हालांकि, अभी हमारे पास एक और मौका है जहां हमारे पास सीरीज में बराबरी करने का मौका है। तो बड़ी संख्या में स्टेडियम आकर हमें चीयर करें। हमारे लिए आपका समर्थन बहुत जरूरी है। हम स्टेडियम में आपसे मिलते हैं।

स्मृति मंधाना के लिए ये साउथ अफ्रीका का ये भारत दौरा काफी अच्छा साबित हुआ है। उन्होंने वनडे सीरीज में 117,136 और 90 रन की पारी खेली। इस सीरीज में मंधाना ने वनडे करियर का पहला विकेट भी झटका है। इसके बाद टेस्ट मैच में भी उन्होंने 149 रन की पारी खेली। टी20 सीरीज के पहले मैच में मंधाना ने 46 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *