
सीकर। जन शिक्षण संस्थान कैम्पस तोदी नगर, सीकर में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली में मनाये जा रहे कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण लाभार्थियों को दिखाया गया तथा संस्थान के अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों पर सीधा प्रसारण देखकर इस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में विद्या भारती बी.एड. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीना जोशी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई हुनर जरूर होता है। आप किसी भी ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़कर स्वयं भी सिखें एवं अन्य लोगों को भी सीखायें। संस्थान के निदेशक गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि आपने जिस फिल्ड में व्यावसायिक प्रशिक्षण लिया है उससे स्वयं भी स्वरोजगार से जुड़े अन्य लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करें। विद्या भारती संस्थान के सत्यवीर सिंह ने बताया कि कौशल का अधिक से अधिक लाभ लेकर स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसके बारे में अवगत कराना चाहिए ताकि अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में संस्थान की चैयरमेन धीरज कंवर द्वारा लाभार्थियों को अपने हुनर से आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हुए सत्र 2022-23 के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया।
कौशल दीक्षांत समारोह का किया आयोजन
ram


