गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से आजादी के शहीदों की शहादत को किया सलाम

ram

बीकानेर । 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व  संध्या पर सोमवार की शाम को मदरूप संगीत कला संस्था  बीकानेर द्वारा आजादी के रंग आपके संग देश भक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम शहर के शीतला गेट के अंदर पीपी क्षत्रिय समाज के भवन में आयोजित किया। संस्था के अध्यक्ष शानू कच्छावा ने विज्ञप्ति में बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहात भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत थे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता रामराज जी महाराज टाक ने की। विशेष मेहमान के तौर पर पूर्व भाजपा पार्षद एवं उधोगपति सुनील बांठिया, समाज सेवी बंधु मनोज कुमार मोदी, दिलीप मोदी , कवि नेमीचंद गहलोत, उधोगपति रामदेव अग्रवाल, समाज सेवी रामदेव अग्रवाल, पत्रकार सैय्यद अख्तर, सेवा निवृत्त अधिकारी वासुदेव बडगूजर, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, एन.डी. रंगा, कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी, ताराचंद सोलंकी सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
गायक कलाकार शानू कच्छावा ने संदेशे आते हैं, तू मेरा कर्मा  है तू मेरा धर्मा है, चले वतन तुम्हारे हवाले साथियों जैसे देश भक्ति  गीत सुनाकर श्रोताओं में  देशभक्ति भावनाओं को जागृत किया ।
इस अवसर पर श्रोताओं ने खड़े होकर भारत  माता की जय और तालियां बजाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम  प्रायोजक सोलंकी इंटरप्राइजेज ऑनर बालकिशन सोलंकी एवं विजय सोलंकी ने बताया कि में कार्यक्रम के दौरान बीकानेर शहर के वरिष्ठ गायक कलाकार एम. रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, हैप्पी सिंह ,अशोक सोनी जसमतिया , महेश खत्री ,नवल दैय्या , मुरलीधर दैय्या, मंजू सैन सहित आदि गायक कलाकारों ने देश भक्ति व समाज को संदेश देने वाले जैसे शानदार फिल्मी गीतों  को पेश किया। ‌ इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा समाज सेवा  क्षेत्र और गायकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों का मोमेंटो, माला,सांफा भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *