टोंक । निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिडक़ी के ग्राम भैरूपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में श्रीवीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीवीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री डॉ. प्रभु बाडोलिया ने श्रीवीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में युवाओं व नवयुवक मंडल की आवाज पर रात्रि 12 बजे निवाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैरूपुरा पहुंचे। इस दौरान पहुंचने पर सभी युवाओं व नवयुवक मण्डल एवं ग्रामवासियों ओर टीम खिलाडिय़ों द्वारा डी जे के साथ जुलूस निकालते हुए जगह-जगह लोगों ने माला पहनाकर भाजपा जिला महामंत्री डॉ. प्रभु बाडोलिया का स्वागत किया। इस दौरान बाडोलिया ने फीता काटकर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मेच सोहेला टीम व भांवती टीमों के बीच खेला गया। भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया ने इस मौके पर कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए जो परिणाम आए उसे स्वीकार ना चाहिए, हार और जीत खेल के दो पहलू हैं । खिलाड़ी को जीत से अति उत्साहित व हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक ऊर्जा से प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर मिश्रीलाल चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, बंसीलाल चौधरी, विनोद चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, धर्मराज चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, लोकेश चौधरी, युधिष्ठिर चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, मुकेश चौधरी, सोजी लाल चौधरी, कैलाश चौधरी एवं श्री राधे चौधरी, सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।
ग्राम भैरूपुरा में श्रीवीर तेजाजी कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ खेल को खेल की भावना से खेले-बाडोलिया
ram