जयपुर . जयपुर में एक दुकानदार के नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दुकान के अंदर बुलाकर दुकानदार ने उसके साथ गंदी हरकत की। रोते-रोते घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को अंकल की करतूत के बारे में बताया। महेश नगर थाने में पीड़ित बच्ची के दादा ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (महेश नगर) महेश कुमार कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि महेश नगर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि 9 अगस्त को उनकी 12 साल की दोहती फोटो कॉपी करवाने दुकान पर गई थी। दुकानदार ने बच्ची को गलत तरीके से टच किया। फ्रेंडशिप डे पर नहीं आने की बात कही। दोहती ने जबाव देकर कहा- मैं क्यों आती? इसमें उसको पकड़कर गंदी हरकत की।
खुद को छुड़ाकर दुकान से बाहर आकर डरते हुए बोली- अंकल आप अपने पैसे ले लो। आरोपी दुकानदार ने वापस उसे बहाना बनाकर दुकान में बुलाया। दुकान के अंदर जाते ही बच्ची को पकड़ लिया। अंदर बने कमरे में ले जाकर गंदी हरकत की।
जैसे-तैसे छुड़ा कर रोते हुए बच्ची अपने घर लौटी। करीब आधे घंटे तक रोने के बाद भी कुछ नहीं बताया। तसल्ली देकर पूछने पर रोते हुए दुकानदार अंकल की करतूत के बारे में बताया। गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।