सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 83,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 60 अंक फिसला

ram

नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 9 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 83,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 60 अंक की गिरावट है, ये 25,460 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी है। टाटा स्टील, HCL टेक और रिलायंस 2% तक नीचे हैं। बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और HUL और पेंट्स में 1.3% की तेजी है। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट है। NSE के IT, रियल्टी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स गिरे हैं। ऑटो, FMCG, मीडिया और फार्मा में मामूली तेजी है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.057% ऊपर 39,712 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.48% ऊपर 3,130 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.74% गिरकर 23,970 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29% ऊपर 3,508 पर कारोबार कर रहा है। 8 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.37% नीचे 44,241 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.029% चढ़कर 20,418 पर और S&P 500 0.072% नीचे 6,226 पर बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *