जयपुर। राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता और भजनलाल सरकार में कृषि एवं पंचायती राज विभाग के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेट दर्द, उल्टी और एसिडिटी की शिकायत के चलते देर रात उनके परिजन और स्टाफ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें तुरंत मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, डॉ. मीणा की स्थिति स्थिर है। उन्हें जनरल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सी.एल. नवल की यूनिट में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और सभी जरूरी जांचें की जा रही हैं। डॉ. मीणा पहले से भी इलाज करवा रहे थे, लेकिन बीती रात पेट में तेज दर्द और असुविधा की वजह से उन्हें इमरजेंसी में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए मेडिकल आईसीयू में भर्ती करने का निर्णय लिया गया। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ने की खबर से राजनीतिक हलकों और उनके समर्थकों में चिंता का माहौल है। उनके स्वास्थ्य को लेकर शुभचिंतक लगातार अपडेट ले रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा एसएमएस अस्पताल में भर्ती : पेट दर्द और एसिडिटी की समस्या, मेडिकल आईसीयू में उपचार जारी
ram